Trending Now




बीकानेर, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीसरी सूची जारी होने के साथ ही अब बगावत की चिगांरी भी लग गई है और पार्टी के निर्णय का विरोध होना शुरू हो गया है। इसको लेकर जहां पार्टी के कई अल्पसंख्यक नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है तो कांग्रेस समर्थित पार्षद ने भी बीकानेर पूर्व से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। पार्षद मनोज बिश्नोई ने बीकानेर पूर्व से चुनाव लड़ेगें। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वे किसी पार्टी से मैदान में उतरेंगे। या निर्दलिय। इस मौके पर पार्षद विश्नोई ने कहा कि पार्षद चुनावों में भी उन्होंने कांग्रेस से टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी ने उस समय भी अनदेखी की। उसके बाद भी मैनें महापौर चुनाव में निस्वार्थ भाव से कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताने के लिये हरसंभव प्रयास किया। और अब 4 साल से कांग्रेस का झंडा लेकर घूमते हुए नेताओं को तवज्जो नहीं दी जाती है। यह गलत है। जल्द ही समर्थकों के साथ निर्णय लिया जाएगा कि वे किस पार्टी या निर्दलिय चुनाव लड़े।

Author