
‘एसएमएन’ नाम की बीमारी से जूझ रही बीकानेर चूनगरान मौहल्ले में रहने वाली 7 महीने की बच्ची नूर फातिमा अब इस दुनिया में नहीं है। बता दें कि बच्ची एसएनएम नामक गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। इस बीमारी के इलाज हेतु जोलगेन्सा इंजेक्शन की जरूरत थी जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए थी। बच्ची को बचाने की मुहिम में सबसे पहले http://Bikaner24x7news.com ने बच्ची की बीमारी को लेकर खबर प्रकाशित की थी उसके बाद से कई दानदाताओ ने आगे आकर बच्ची के इलाज के लिए मदद की थी ।हालांकि फातिमा के माता-पिता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील कर मदद की मांग की थी।