
उदयपुर.राजस्थान में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार होती रही कार्रवाई में पुलिसकर्मी भी गिरफ्त में आते रहे हैं। बीते तीन साल की स्थिति पर नजर डालें तो 335 पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार के केस दर्ज हुए हैं। प्रदेश में औसतन हर तीन दिन में एक पुलिसकर्मी एसीबी के निशाने पर आया है। प्रदेश में एसीबी की कार्रवाई में देखा गया है कि जहां राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के केस सबसे ज्यादा सामने आए, वहीं पुलिस महकमा दूसरे नम्बर पर रहा है।