Trending Now












बीकानेर,.छत्तरगढ़, उम्मीदों की सड़क पर भ्रष्टाचार हावी पुराने राज्य मार्ग 3 और वर्तमान नेशनल हाइवे 911 छत्तरगढ़ बीकानेर के पेचवर्क कार्यो पर भ्रष्टाचार ने अपना प्रभाव जमाना शुरू कर दिया वाहन चालकों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पेचवर्क कार्य मे घटिया सामग्री के उपयोग के कारण सड़क फिर उखड़ने लगी है हालात यह है कि पीछे पेचवर्क उखड़ रहा है और आगे नया पेच वर्क किया जा रहा है,वर्षों से खड्डों पर में बदल चुका nh911 पर वाहन चलाना अंतरिक्ष मे विमान चलाने जैसा है जैसे अंतरिक्ष मे हादसे का डर रहता वैसे ही इस सड़क पर वाहन चालकों को अपने और वाहन दोनों की चिंता सताती है। राजनीतिक अखाड़ा बनी यह सड़क बड़े चुनाव के इंतजार में है मुख्यमंत्री तक पहुँची शिकायत इस सड़क की बदहाली की कहानी मुख्यमंत्री गहलोत तक पहुँच चुकी है लेकिन खूद cm साहब के हस्तक्षेप के बाद भी ऐसी घटिया सामग्री का इस्तेमाल यह साबित करता है कि भ्रष्टाचार खुद cm गहलोत पर कितना हावी है ब्यूरो क्रेट की मनमानी ओर ठेकेदार के मिलीभगत का सबसे सटीक उदाहरण बीकानेर छत्तरगढ़ nh 911 है।खुद गडकरी कर गए घोषणा -केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी खुद इस सड़क को nh पर बदल के गए लेकिन केवल वाह वाही लूटकर गए गडकरी दुबारा इस सड़क की तरफ देखा तक नही ,हवाओ में खबर- हवाओ में यह भी खबर है कि राज्य सरकार इस सड़क के लिये noc नही दे रही इसमें सच्चाई कुछ भी यह तो तय की यह सड़क राजनीति का अखाड़ा जरूर बन गयी है और भुगत जनता रही है वही जनता जिसे लोकतंत्र के ताम्रपत्र में मालिक का दर्जा दिया है। ऐसे लोकतंत्र से राजतंत्र क्या बुरा था।

Author