Trending Now












बीकानेर,सहकारी विभाग में नियुक्ति, वेतन विसंगतियों सहित विभिन्न मामलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ACB की टीम ने पहले बीकानेर के जयपुर रोड स्थित सहकारी विभाग के कार्यालय से पूर्व कर्मचारी को दबोचा। इसके बाद श्रीगंगानगर व चूरू में कुछ दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया। इन सबसे पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

एसीबी को शिकायत मिली थी कि अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय बीकानेर में उच्च स्तर भ्रष्टाचार चल रहा है। खासकर अधीनस्थ कर्मचारियों की नियुक्तियों, वेतन विसंगतियों के निस्तारण व विभिन्न टेंडर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उक्त सूचना के बाद ब्यूरो ने टेक्निकल रूप से इस शिकायत की पुष्टि की और कुछ दलाल बीकानेर स्थित कार्यालय में सक्रिय हैं। इस पर गंगानगर बीकानेर चूरू में एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। सबसे पहले बीकानेर में दलाल के रूप में काम करने वाले वली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। वली मोहम्मद इसी विभाग का रिटायर्ड कर्मचारी है। शुक्रवार को भी जयपुर रोड स्थित ऑफिस में था। बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया और पुलिस निरीक्षक दिलीप खत्री के नेतृत्व में टीम का गठन करके इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Author