Trending Now

बीकानेर। मानसून अभी आया ही नहीं है और बीकानेर में आई दो बारिश ने निगम के सिस्टम की पोल खोल दी है। साफ सफाई का दावा करने वाले निगम को रविवार को आई बारिश ने आईना दिखा दिया। सुजानदेसर क्षेत्र ब्राह्मणों के मोहल्ले में बारिश व नाले का गंदा पानी घरों तक पहुंचने से लोगों में रोष फैल गया। क्षेत्र में पानी पहुंचने से लोगों का घरों में आने जाने में परेशानी होने से लोगों ने नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। इस क्षेत्र में बारिश के बाद मकानों में पानी जमा हो गया और सडक़े भी लबालब हो गई। इस पानी की सोमवार तक निकासी नहीं हो पाई। इससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि हर बारिश के बाद क्षेत्र में ऐसे ही हालात होते है। किन्तु निगम प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है।

Author