बीकानेर,नगर निगम अब सेफ्टी मशीनों की मदद से ज्यादा से ज्यादा सफाई का काम करेगा। इसके लिए 50 लाख रुपए खर्च कर आधुनिक तकनीक की मशीनें खरीदी जाएंगी। वर्तमान में नगर निगम के पास सीवर लाइन, चेंबर व गंदे नालों की सफाई के लिए आधुनिक मशीन नहीं है।
इससे काम में दिक्कत आती है, कर्मचारियों के साथ दुर्घटना होने की भी आशंका रहती है।
पिछले दिनों जयपुर में हुई बैठक में निदेशक ने अधिकारियों को आधुनिक मशीनों से काम करने पर भी जोर दिया। बीकानेर निगम जल्द ही सीवर लाइन कैमरा ऑपरेटर, रोडिंग मशीन व रूट कटर खरीदेगा।
इन मशीनों से सीवर लाइन के अंदर कचरा कहां रुका है, उस जगह का पता चलेगा। सड़कें काटकर सीधे उसी स्थान पर पहुंचेंगी और मशीनों से अवरोध दूर किए जाएंगे। नगर आयुक्त गोपालराम बिरडा ने कहा कि बीकानेर और अजमेर निगम को मशीनें खरीदने को कहा गया है. जल्द टेंडर किए जाएंगे।