Trending Now












बीकानेर,कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा संचालित रोजगार परक प्रशिक्षण केन्द्र के समापन अवसर पर नगर निगम बीकानेर के उपमहापौर श्री राजेन्द्र पंवार ने कहा कि प्रशिक्षित महिलाओं के लिए नगर निगम हमेशा तैयार है। जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा संचालित ये प्रशिक्षण सही मायने में आत्मनिर्भर भारत सरकार कार्यक्रम की कड़ी में सार्थक साबित हो रहा है।
संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने कहा कि प्रशिक्षित महिलाओं के लिए संस्थान अपने स्तर पर स्वरोजगार के लिए प्रयास करता है। नगर निगम में ऋण आदि की योजनाओं से इन्हें जोड़कर भी ये प्रयास किए जायेंगे कि इन्हें रोजगार मिल सके।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से 20 युवतियों एवं महिलओं को प्रशिक्षित किया गया है। इनके माध्यम से एक स्वयं सहायता समूह का गठन भी किया गया है। आज मूल्यांकन कार्यक्रम इनके द्वारा बनाई गई फाइलों आदि का अवलोकन किया गया।
स्थानीय पार्षद अनूप भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वार्ड के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। निगम से सम्बंधित कार्य में कभी बाधा नहीं आने दूंगा।
पत्रकार मुकुंद खण्डेलवाल,भा ज पा युवा नेता श्याम मोदी, दीपक गहलोत ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम आयोजक श्री मती रेशमा वर्मा ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य अथिति नगर निगम उप महापौर राजेंद्र पंवार, भा. ज.युवा नेता श्याम मोदी , पत्रकार मुकुंद खंडेलवाल, आदि ने प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशंसा व्यक्त की ।

Author