बीकानेर,निगम कमिश्नर केसर लाल मीणा ने कोटगेट की समस्याओं को दूर करने हेतु आज सुबह क्षेत्र का दौरा किया,गंदगी से भरे नालो का मुआयना किया
नालों की सफाई के तुरंत प्रभाव से करने के आदेश दिए।
कोटगेट और सब्जी मंडी के दुकानदारों द्वारा दुकान से आगे 4 फुट से लेकर 8 फीट तक कब्जा करने वालों को तुरंत सामान हटाने की चेतावनी दी।*
*आज नगर निगम कमिश्नर मीणा कोट गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कोचर और भाजपा के नेता व वंदे मातरम टीम के संरक्षक महेंद्र बरदिया रामपुरिया कटला संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र खत्री सुरेंद्र खजांची सूरजमल राठी फूलचंद सेवग आदि व्यापारियों के साथ जेल रोड बाबूजी प्लाजा रामपुरिया कतला सुंदर मार्केट कोटेगेट सब्जी मंडी गुरुनानक मार्केट लाभुजी का कतला सट्टा बाजार कोटेगेट जोशीवाडा क्षेत्र का दौरा किया समस्याएं सुनी और व्यापारियों को चेतावनी दी के वह अपना सामान सड़क से अपनी दुकान के अंदर रख ले।*
कमिश्नर मीना ने व्यापारियों का आश्वासन दिया कि सड़क पर गंदा पानी बहने और नाले की गंदगी की समस्या अति शीघ्र समाप्त कर दी जाएगी*।*
नगर परिषद के अधिकारियों और पुलिस महकमे के साथ बाजार में घूमे आयुक्त नगर परिषद को विजय कोचर ने महीने में दो बार नाले की सफाई का सुझाव दिया। जिसे आयुक्त द्वारा मान लिया गया। बीकानेर में जितने भी गंदे पानी के नाले है वह सालों तक साफ नहीं होते। इसी वजह से सड़कों पर गंदगी आती है। बीकानेर की जनता ने इस बात का उलाहना दिया कि नाला हों या नाली नियमित साफ होनी चाहिए।
भाजपा नेता महेंद्र बरदिया ने बताया वंदे मातरम टीम द्वारा उठाए गए समस्याओं पर आज नगर निगम के सकारात्मक कदम की वजह से फिलहाल व्यापारियों और वंदे मातरम टीम का आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
बीच सड़क रोक कर बैठे व दुकानों के आगे से लोगों को हटाने की कार्रवाई के लिए महेंद्र baradiya ने आयुक्त निगम को धन्यवाद दिया