Trending Now




बीकानेर,बीकानेर नगर निगम के नव नियुक्त आयुक्त अशोक कुमार असीजा ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में गुरूवार सुबह अधिकारियां की एक मीटिंग ली जिसमें रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की स्थिति को देखने के लिए निगम आयुक्त असीजा ने रेलवे स्टेशन, केईएम रोड़ तथा आस पास के क्षेत्र में औचक निरिक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन लगाने ओर सफाई व्यवस्था में सहयोग देने का आग्रह किया, और नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। निरिक्षण के दौरान निगम आयुक्त को मौके पर कचरा उठाने की व्यवस्थ नहीं मिली इस पर उन्होनें तुरंत कचरा संग्रहण वाहन को बुलवाकर कचरा उठवाया। असीजा ने कहा कि हमारा लक्षय बीकानेर शहर में सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करना है।

Author