बीकानेर.नगर निगम ने शवों को अंतिम संस्कार के लिए अंतिम संस्कार स्थलों तक पहुंचाने के लिए शवयात्रा वाहन की खरीद की है। इस नए शवायात्रा वाहन पर 15 लाख रुपए की लागत आई है। इस शवयात्रा वाहन के साथ अब निगम के पास दो शवायात्रा वाहन हो गए हैं। निगम के यांत्रिकी शाखा प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार नया शवयात्रा वाहन कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
छोटी गलियों तक होगी पहुंच
इसमें इलेक्ट्रिक पंखे लगे हैं व शवों को वाहन में रखने और उतारने के लिए स्टैचर भी है। शवयात्रा वाहन मध्यम श्रेणी के वाहन पर है, जिसके कारण छोटी गलियों तक भी यह आसानी से पहुंच सकेगा। यह ट्रांसपरेंट हैवसीसे लगे हैं। यांत्रिकी शाखा प्रभारी अधिकारी के अनुसार निगम का पहला शवयात्रा वाहन करीब डेढ दशक पुराना है और कोविडकाल में दूसरे शवयात्रा वाहन की आवश्यकता महसूस की गई थी। उन्होंने बताया कि शवायात्रा वाहन का आरटीओ कार्यालय में पंजीयन होने के बाद संभवत अगले महीने से यह उपयोग में आना शुरू हो सकेगा।