Trending Now




जयपुर  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में चार गुणा से ज्यादा का इजाफा होना बताया गया है।

अप्रेल माह की शुरुआत से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ था। अब अप्रेल की तुलना में मई में कोरोना के नए मरीजों की संख्या और भी बढ़ी रही है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन बुलेटिन जारी किया जाता है। 8 मई को जारी बुलेटिन के अंदर राजधानी जयपुर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 17 बताई गई। 9 मई को जारी बुलेटिन में यह संख्या बढ़कर 76 हो गई। यानि करीब 4 गुणा से ज्यादा नए पॉजिटिव मरीज मिले। हालांकि पिछले दिनों में नए मरीजों की संख्या के घटने और बढ़ने का सिलसिला जारी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम गहलोत की अध्यक्षता में शाम 5 बजे कैबिनेट और 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। हालांकि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि अन्य मुद्दों के साथ—साथ कोरोना पर भी चर्चा होगी।

राजस्थान का हाल
दिनांक – कुल केस
1 मई – 27
2 मई – 89
3 मई — 40
4 मई — 63
5 मई — 98
6 मई — 85
7 मई — 59
8 मई — 91
9 मई — 102

जयपुर में यूं बढ़ रहा है कोरोना
दिनांक – कुल केस
1 मई – 15
2 मई – 61
3 मई — 34
4 मई — 48
5 मई — 74
6 मई — 63
7 मई — 45
8 मई — 17
9 मई — 76

देश में कोरोना की स्थिति
देश में 2,288 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
कोरोना के एक्टिव केस देश में 19,637
देश में कोरोना से 24 घंटे में 3,044 स्वस्थ
कोरोना से अब तक देश में 4,25,63,949 ठीक
कोरोना से देश में 24 घंटे में 10 मौतें
देश में कोरोना से अब तक 5,24,103 मौतें
देश में अब तक वैक्सीनेशन 1,90,50,86,706

Author