Trending Now




जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर विकराल रूप लेती जा रही है। कोरोना ने तो आज ऐसी लंबी छलांग लगाई की एक ही दिन में प्रदेश भर में 5660 कोरोना पॉजिटिव मील है। अकेले जयपुर में 2377 संक्रमित मिले हैं। मुख्यमंत्री आवास पर VVIP गाड़ी के ड्राइवर समेत 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मुख्यमंत्री गहलोत 3 दिन पहले कोविड पॉजिटिव आये थे। इसके बाद ऐहतियातन CMR से 96 कार्मिकों के सैंपल लिए गए थे। इन सभी की रिपोर्ट में से 27 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आए। प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा 19467 लगभग बीस हजार पर जा पहुंचा है, हालांकि आज एक की ही मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार कोरोना के बढ़ते ताज़ा आंकड़े पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करता नजर आ रहा है। जयपुर के बाद जोधपुर आज भी हॉट बना रहा। जोधपुर में 600 मामले आए हैं। इसी प्रकार अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर ।के 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200, भीलवाड़ा में166, चित्तौड़ में 146, अजमेर के 130, दौसा में 109 व पाली में 105 कोरोना संक्रमित मिले। अब राजस्थान का कोई जिला भी अछूता नहीं बचा है।

Author