Trending Now












बीकानेर।खूबसूरती को प्राकृतिक नजाकत के साथ सजाना और संवारना ही सौंदर्य संस्थानों की प्राथमिकता होनी चाहिए जहां सौंदर्य से कोई समझौता ना हो।इसी थीम के साथ मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स ने स्थापित संसाधनों का इस्तेमाल कर महिलाओं की नेचुरल सुंदरता को निखारने का जिम्मा लिया है।संस्थान की सपना शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी स्तर पर खूबसूरती से कोई समझौता नहीं किया जाता और सभी प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता के उपयोग में लाये जाते हैं।मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की डायरेक्टर रेणू शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य निश्चित रूप से महिलाओं को सौंदर्य एवम स्वास्थ्य की वास्तविक अनुभूति करवाना है।उन्होनें बताया कि कोरोना वारियर्स महिलाओं को
उच्च प्रशिक्षित ब्यूटीशियन द्वारा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सेवाएं दी जा रही है।यहां आने वाली डॉक्टर्स,नर्सेज,टीचर्स,पटवारी,पुलिसकर्मी एवम अन्य अनेक विभागों में कार्यरत महिलाएं पूरा समय दे कर संस्थान की विश्वस्तरीय सेवाएं ले रही हैं।उल्लेखनीय है कि मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स में कार्यरत सभी सौंदर्य विशेषज्ञ संस्थान से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है जिनकी सेवाएं विशेष हैं।रेणू शर्मा ने बताया कि उनके यहां आ कर सेवाएं लेने वाली महिलाएं जो सुकून यहां आ कर महसूस कर रही हैं वो अपरिभाषित है।उन्होंनें बताया कि विश्वस्तरीय सेवाओं को पूर्ण सुकून एवम गुणवत्ता के साथ प्राप्त कर जो खुशी इन महिलाओं को मिल रही है वो उनके लिए किसी भी परिभाषा से परे है।
16 जुलाई तक चलने वाले इस निःशुल्क आयोजन में जिले में कार्यरत सभी कोरोना वारियर्स महिलाओं को लगातार सेवाएं दी जा रही हैं।

Author