Trending Now












बीकानेर,कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ते क्रम में दर्ज होने लगी है। जहां शुक्रवार को एक साथ दस पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं शनिवार को छ: नये मामले रिपोर्ट हुए है। इनमें तीन श्रीडूंगरगढ़ के एक नागौर,दो गंगाशहर,एक गोपेश्वर बस्ती तथा एक हनुमानगढ़ का रोगी शामिल है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखकर चिकित्सा विभाग की भले ही चिंता बढ़ गई हो, लेकिन आम और खास लोगों ने इसे हल्के में लेना शुरू कर दिया है। बाजार, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमाघर सहित पब्लिक पैलेस में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अनदेखा किया जा रहा है। जबकि कोविड गाइडलाइन की इन्हीं पाबंदियों के कारण कोरोना की तीसरी लहर से लोग बाहर निकल पाए थे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी छह मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें दो चूरू जिले की और चार बीकानेर के पेशेंट थे। फिलहाल एमसीएच विंग में तीन कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि पिछले महीने एमसीएच विंग मरीज नहीं होने के कारण बंद हो चुकी थी।

Author