
बीकानेर,बीकानेर में कोरोना अब शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में अपने पांव पसारने लगा है। जिसके चलते आज देशनोक में सर्वोधिक संक्रमित मरीज मिले है। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने बताया कि आज 439 सैम्पल में से 23 नये संक्रमित मिले है। जिनमें से करीब आधा मरीज देशनोक से है। डॉ पंवार ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में 11 देशनोक से श्रीडूंगरगढ़ से दो, नोखा, महाजन व बज्जू से एक एक मरीज शामिल है। इसके अलावा एमडीवी, चौखूंटी फाटक, रामपुरा, करणी इंडस्ट्री एरिया, नयाशहर थाने के पीछे, मोहता सराय के रोगी भी रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर अब एक्टिव केसों की संख्या 170 हो गई है। जबकि अब तक कुल पॉजिटिव का आंकड़ा तिहरा शतक लगा चुका है।