Trending Now




बीकानेर इन दिनों इंफ्लुएंजा की चपेट में है। पीबीएम में मेडिसिन के सभी सात वार्ड और आईसीयू में बेड खाली नहीं हैं। बुजुर्ग सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। जिन बुजुर्गों को पहले कोरोना हो चुका है उनके लिए इन्फ्लुएंजा जानलेवा बना हुआ है।जिले में एक अजीबोगरीब वायरल फैल रहा है। डॉक्टर भी हैरान हैं। क्योंकि यह न तो काेविड है और न ही स्वाइन फ्लू। डॉक्टरों का मानना है कि यह एक संक्रामक वायरल रेस्पिरेटरी डिजीज यानी इन्फ्लूएंजा है। इसकी चपेट में आने के बाद काफी देर तक खांसी पीछा नहीं छोड़ती है।

पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग में इन दिनों 1200 से 1400 मरीज आउटडोर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से 80 से 100 मरीजों को भर्ती करना पड़ता है। इनमें सबसे ज्यादा मरीज 50 से 85 साल के हैं। मेडिसिन के ई, एफ, जे, के, आई, एच, डी कुल सात वार्ड और आईसीयू हैं। सभी भरे हुए हैं। अब नए मरीजों को बेड साथ लाने को कहा जा रहा है।

इन दिनों मरीज अधिक आ रहे हैं। किसी वार्ड में बेड नहीं है तो उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। डी वार्ड के आईसीयू को भी वापस शुरू करने के आदेश दिए हैं।

Author