Trending Now












देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले घटे हैं। सोमवार को कोरोना के 2 लाख 38 हजार 18 नए केस मिले हैं। इस दौरान 305 लोगों की मौत हुई और 1 लाख 57 हजार 421 मरीज ठीक भी हुए। देश में फिलहाल एक्टिव केस की कुल संख्या 17 लाख 36 हजार 628 है। इससे पहले रविवार को 2 लाख 58 हजार 89 नए केस दर्ज किए गए थे। रविवार के मुकाबले सोमवार को 20,071 कम मामले आए हैं।

कोरोना के इलाज की नई गाइडलाइन में डॉक्टर्स को सलाह दी गई है कि वे मरीज को स्टेरॉयड्स देने से बचें। इससे ब्लैक फंगस जैसे दूसरे इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। कुछ दिन पहले ही कोविड टास्क फोर्स के चीफ ने दूसरी लहर में ड्रग्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल को लेकर पछतावा जाहिर किया था। नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर स्टेरॉयड्स जैसी ड्रग्स बहुत जल्दी और ज्यादा मात्रा में या फिर काफी लंबे समय तक दी जाती है, तो इससे सेकेंडरी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है।

देश में कोरोना पर एक नजर
कुल एक्टिव केस:
 17,36,628
कुल संक्रमित : 3,76,16,855
कुल रिकवरी: 3,53,84,922
कुल मौतें: 48,67,57

Author