
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 745 नए केस सामने आए है. पिछले 8 महीने में जयपुर में पॉजिटिव केस का सर्वाधिक आंकड़ा है.अगर बात करें राजस्थान में सोमवार को आये कोरोना मामलों की , तो पूरे राजस्थान में 550 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिनमें सर्वाधिक 414 केस अकेले जयपुर में चिन्हित किए गए थे. इस दरमियान 38 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2084 पहुंच गया था.