
बीकानेर। आज मिले 7 मरीज , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि इनमें एक डॉक्टर भी हैं। श्री डूंगरगढ़ आडसर बास से एक मरीज सामने आया है। पवनपुरी, करणी नगर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, 45 बाजार से भी मरीज मिला है। इन मरीजों में 6 की उम्र 50 से कम है, इनमें से दो मरीज 28 और 23 साल के भी हैं। एक रोगी 65 साल का है।