Trending Now












जयपुर भारत में कोरोना के केस कम नहीं हो रहे है। पिछले 24 घंटे में 14 हजार 830 नए मामले सामने आए है। स्वास्थय मंत्रालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे तक भारत में कोरोना के एक्टिव केस 1,47,512 है। एक्टिव केस मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.34 प्रतिशत हैं।

वहीं भारत की रिकवरी रेट 98.47 प्र्र्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 18 हजार 159 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 4,32,46,829 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटों में कुल 4,26,102 कोविड टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक कुल 87,31,85,917 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। जिसके आधार पर देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 4.53 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 3.48 प्रतिशत बताई गई है। 202.50 करोड़ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 202.50 करोड़ से अधिक हो गया है। यह लक्ष्य 2,67,49,821 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण 16 मार्च 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.85 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

राजस्थान में 187 नए कोरोना संक्रमितराजस्थान में बीते 24 घंटे में 187 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जयपुर में 60 जोधपुर में 25 मरीज मिले है। वहीं जालोर 17,जैसलमेर 16,राजसमंद 12, उदयपुर 10,डूंगरपुर 9, अलवर, बीकानेर, सिरोही 6-6, चितोड़गढ़,झालावाड़ 4-4,अजमेर, गंगानगर, प्रतापगढ़ 3-3,दौसा,कोटा, सीकर में 1-1 संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 177 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या अब प्रदेश में 1632 हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 577 है।

Author