
बीकानेर । बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा कुछ कम हुआ है लेकिन कोविड का खतरा अब भी कहर बरपा रहा है। बुधवार को बीकानेर में 356 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। तो वहीं गुरुवार को पहली लिस्ट में 281रोगी सामने आये। कोरोना शहर के साथ अब आसपास के गांवों में कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल मीणा ने बताया कि जिस तरह से मौसम में परिवर्तन हो रहा है उसको देखते हुए सावधानी रखनी बहुत जरुरी है। कॉलोनी, तिरुपति अपार्टमेंट, cd zone ऑफिस, आर टी ओ ऑफिस, बापू कॉलोनी, व्यास कॉलोनी 6-d 101 से 4,रेल्वे कॉलोनी, उपनी वार्ड 4,2,झझु कोलायत से 13 लोग,कल्याणसर नया से 10 लोग,गारब देसर से 5 लोग,कितसार वार्ड 7 ,स्वरूपडेसर