
बीकानेर । बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेशभर में जहां हर तेरहवां टेस्ट पॉजिटिव है, वहीं बीकानेर में हर छठा टेस्ट ही पॉजिटिव आ रहा है। राजस्थान में सबसे तेज कोविड संक्रमण बीकानेर में हो रहा है। पिछले चार दिनो से बीकानेर मे अचानक कोरोना के मरीजो की संख्या मे तेजी आई हे अब तो रोज 600 के पास मरीज आ रहे है। शनिवार सुबह पहली ही लिस्ट मे 348मरीज सामने आए। सीएमएचओ डा बीएल मीणा ने बतायाकि अभी शहर के अलग अलग स्थानों से मरीज सामने आए है जिसमे रामपुरा बस्ती,रामपुरा, तेलीवाडा,लालीबाई बगेची,सुभाष पुरा, विवेक नगर,शीतला गेट, नत्थूसर गेट, मकखन जोशी वाली गली, आचार्य चौक, टीटी कालेज, बाठिया स्कूल,मुक्ता प्रसाद, मुरलीधर, बंगला.नगर, रेलवे क्वटर , एमजीएसयू, सुनाऱ की गुवाड, मीट बाजार, बडी गुवाड, नयाशहर, नत्थूसर गेट, काली मंदिर, समता.नगर, गली नं 4,21,7,18,9,6,20रामपुरा, , स्वरपदेसर, रोशनीघर चौराहा, रेलवे कालोनी ,,,चौतीना कुआ, केजी कम्लपलेकस, गोपेश्वर बस्ती सुभाष पुरा, पंवासर कुआ अमरसिंह पुरा, पुरानी गिन्णी, वल्लभग, सुथारो का मोहल्ला, रानीसर बास, धोबीतलाई,देशनोक, लक्ष्मी नाथ घाटी, दम्माणी चौक, भट्टडो का चौक, बागडी मोह्लला