Trending Now












जयपुर कोरोना के नए मरीजों की बढ़ती संख्या ने राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है। अब राजस्थान सहित अन्य राज्यों की सरकारें फिर से कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने की योजना बना रही है।*

जयपुर . कोरोना के नए मरीजों की बढ़ती संख्या ने राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है। अब राजस्थान सहित अन्य राज्यों की सरकारें फिर से कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने की योजना बना रही है।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल यह है कि राजधानी जयपुर में 12 अप्रेल के बाद से अब तक कोरोना के नए मरीजों की संख्या में पांच गुणा तक इजाफा हुआ है। 22 अप्रेल को आई कोरोना की रिपोर्ट में जयपुर में 31 नए मरीज सामने आए जब कि 12 अप्रेल को यह संख्या केवल 6 थी। इसी प्रकार राजस्थान की बात की जाए तो राजस्थान में 12 अप्रेल को कोरोना के 10 मरीज थे वहीं 22 अप्रेल को इनकी संख्या बढ़कर 34 हो गई।

कोरोना के नए मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है वह बहुत ही चिंता का विषय है। इन दिनों शादी ब्याह का सीजन है। कोरोना को लेकर पूर्व में लगाई गई सभी पाबंदियां शादियों से हटी हुई है। ऐसे में कोरोना के बढ़ने का एक कारण यह भी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कोरोना को लेकर पिछले दिनाें अधिकारियों के साथ कई बैठकें ली। जानकारों का कहना है कि नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब फिर से सख्ती शुरू हो सकती है।

राजस्थान का हाल
दिनांक – कुल केस
12 अप्रेल – 10
13 अप्रेल – 20
14 अप्रेल – 16
15 अप्रेल – 17
16 अप्रेल – 8
17 अप्रेल – 9
18 अप्रेल – 12
19 अप्रेल – 23
20 अप्रेल – 25
21 अप्रेल – 14
22 अप्रेल – 34

जयपुर में यूं बढ़ रहा है कोरोना
दिनांक – कुल केस
12 अप्रेल – 6
13 अप्रेल – 16
14 अप्रेल – 13
15 अप्रेल – 16
16 अप्रेल – 7
17 अप्रेल – 8
18 अप्रेल – 11
19 अप्रेल – 18
20 अप्रेल – 21
21 अप्रेल – 12
22 अप्रेल – 31

देश में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना के 2,527 नए मरीज मिले
देश में कोरोना के एक्टिव केस 15,079
कोरोना से 24 घंटे में देश में 1,656 ठीक
देश में अब तक कोरोना से 4,25,17,724 स्वस्थ
कोरोना से 24 घंटे में देश में 33 लोगों की मौत
देश में अब तक कोरोना से 5,22,149 मौतें
देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,87,46,72,536

Author