बीकानेर,राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के साथ नकल कराने वाले गिरोह भी एक्टिव हो गए हैं। रविवार को परीक्षा शुरू होते ही प्रदेश में अलग-अलग जगह कार्रवाइयों में नकलचियों को गिरफ्तार किया गया। सबसे अनोखा मामला बीकानेर में सामने आया। जहां अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल देने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बीकानेर के गंगाशहर में ये कार्रवाई की गई है। आरोपी चप्पल में डिवाइस लगाकर अभ्यर्थियों को नकल कराने में जुटे थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने डिवाइस लगी चप्पल करीब 6 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेची थी।
पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने को बताया कि तीन युवकों को गिरफ्त में लिया गया है। ये लोग चप्पल में डिवाइस लगाकर सेंटर पर नकल कराने की कोशिश में जुटे हुए थे। इनसे कई महत्वपूर्ण सामान भी मिले हैं, जो नकल में काम आते हैं। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस और डीएसटी टीम ने मिलकर की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदोरिया तीनों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं। इंदोरिया ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने डिवाइस लगी चप्पलें तैयार की थीं। अब पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने किस-किस स्टूडेंट्स को चप्पल देकर परीक्षा केंद्रों पर भेजा है। पुलिस ने ओम प्रकाश, मदन व त्रिलोक नामक तीन युवकों को पकड़ा है। ये सभी चुरू के रहने वाले हैं। वहीं एक आरोपी तुलसीराम कलेरा को नामजद किया गया है। जो पहले भी नकल के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। कलेरा बीकानेर में कोचिंग संस्थान चलाता था।
चप्पल के सोल को हटाने पर लगी मिली डिवाइस।
पुलिस करेगी मामले का खुलासा
थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का खुलासा बारह बजे बाद किया जाएगा। बीकानेर पुलिस ने नकल पर काबू पाने के लिए अपनी साइबर टीम को सक्रिय किया हुआ था। जैसे ही नकल का कोई इनपुट आ रहा है, वैसे ही उसे तत्काल चैक किया जा रहा है। इसी प्रयास के बीच गंगाशहर पुलिस को यह सफलता मिली है।
नागौर में जब्त किए गए वॉकी-टॉकी
नागौर में सूफिया कॉलेज परीक्षा शुरू होने से पहले 6 वॉकी-टॉकी जब्त किए गए हैं। ये सभी वॉकी-टॉकी कॉलेज सिक्योरिटी और स्टाफ के थे। दरअसल, एक दिन पहले ही शनिवार रात में इसी सुफिया कॉलेज संचालक जावेद उसके भाई खालिद और 3 दलालों को पकड़ा गया है।
अजमेर में नकलची गिरफ्तार
अजमेर जिले के किशनगढ़ के तेली मोहल्ला स्थित आचार्य धर्मसागर स्कूल में एक नकलची पकड़ा है। हालांकि, पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जाता है कि अभ्यर्थी ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से नकल का प्रयास कर रहा था। चुरू निवासी अभ्यर्थी बीकानेर में कोचिंग चलाता है। सेन्टर के अन्दर ही पुलिस पूछताछ कर रही है।
चौमू में डमी परिक्षार्थी हिरासत में
चौमू में भी एक मुन्नाभाई एग्जाम देते हिरासत में लिया गया है, जो गोविंदगढ़ के कालू का बास कृष्णा कॉलेज में डमी परिक्षार्थी बनकर पहुंचा था। आरोपी बिहार का रहने वाला है। वहीं, मूल परिक्षार्थी भरतपुर का रहने वाला है। दोनों के पास पुलिस को एक जैसा एडमिट कार्ड भी मिला है। फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।