Trending Now










बीकानेर,ग्लोबल कन्फेडरेशन ऑफ काउ-बेस्ड इंस्टीट्यूशंस (जीसीसीआई) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष और भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री डॉ. वल्लभभाई कथीरिया की अध्यक्षता में उद्यमिता, आर्थिक सशक्तिकरण और गाय कल्याण जैसे कई विषयों पर काम करने वाला, जीसीसीआई सभी प्रांतों के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित योजना बना रही है। जिसमें गो आधारित उत्पादों के विकास, सरकारों और उत्पादकों के साथ सहयोग करने और टिकाऊ रणनीतियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

बैठक में जीसीसीआई के दृष्टिकोण और मिशन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी। संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और बेहतर समन्वय और दक्षता के लिए राष्ट्रीय और राज्य टीमों के गठन, प्रशासनिक मामलों पर चर्चा की जाएगी। जीसीसीआई को वर्ष 2025 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार किया जाएगा। आगामी गौटेक 2025 के अपडेट और तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। गौ-आधारित उद्योगों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए गौटेक पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। गौ-आधारित उद्योगों, प्राकृतिक खेती और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी के सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया जाएगा।
इस बैठक में देश भर से साधु-संत, प.पू. परमात्मा नंदजी, प.पू. त्रिकमदासजी महाराज, प.पू. ऋषभ देवानंदजी, पूज्य त्याग वल्लभ स्वामी, पूज्य रणधीर सिंह महाराज-झारखंड, पूज्य. सहदेवदास इस्कॉन, प्रमुख नेता गुजरात विधान सभा अध्यक्ष श्री शंकरभाई चौधरी, गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह चुडास्मा, इफको के अध्यक्ष श्री दिलीपभाई संघानी, आरएसएस के गौ सेवा आंदोलन के राष्ट्रीय प्रचारक श्री अजीत महाप्रसाद महोपात्रा, राजस्थान गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष श्री .हेम शर्मा, श्याम बिहारी गुप्ता-गौ सेवा आयोग अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, श्रवणगढ़ हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, जीटीयू के पूर्व कुलपति डॉ. नवीनभाई शेठ, प्रदीप गांधी पूर्व सांसद, पद्मश्री गेमाभाई चौधरी-गुजरात, वल्लभभाई (सरदार)- कादी सर्व विद्यालय, कलकत्ता के व्यवसायी के.के. सिंघानिया, डॉ. आरआर यादव, प्रफुल्लभाई सेंजलिया, डाॅ. रणवीर सिंह-बरेली आईवीआरआई, डाॅ. एस। के. कुमार। – बेंगलुरु, महेंद्र बजाज, डॉ. महेंद्र गर्ग- राजस्थान, गौरव केडिया- दिल्ली, नीरज चौधरी- उत्तराखंड, माधव हेबर- कर्नाटक, जीतेंद्र और भाग्यश्री भाकरे- नागपुर, गौ कथाकार- फैयासखान छत्तीसगढ़, गौरव कुमार गुप्ता- उत्तर प्रदेश, मनीष बाजपेयी- दिल्ली, मयूरभाई मेहता- पत्रकार, गिरीशभाई शाह-समस्त महाजन, मिनेशभाई पटेल-अहमदाबाद, चिन्मोई चक्रवर्ती कलकत्ता, अरूप-त्रिपुरा, डॉ. जगन्नाथ पटनायक – ओडिशा, हुक्मचंद पाटीदार – मध्य प्रदेश, धर्मेश जगीदार मध्य प्रदेश, देवरामभाई पुरोहित – गुजरात, निखिल देसाई ईडीआईआई, वेंकट जी – आंध्र प्रदेश नरसिम्हा राव – आंध्र प्रदेश इसके अलावा कई जीसीसीआई सदस्य इस चर्चा में भाग लेंगे और बनाएंगे कार्य नीति बनाएंगे। बैठक टिकाऊ, गाय-केंद्रित विकास के लिए जीसीसीआई की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उद्योग करता है
ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ काउ-बेस्ड इंस्टीट्यूशंस (जीसीसीआई) की कार्यकारी बैठक शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नंद गौशाला, कादी-थोल रोड, त्रिशा फार्म के पास, कादी, जिला में आयोजित की जाएगी। गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है।

Author