Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि०, बीकानेर द्वारा पीबीएम कैम्पस स्थित सर्जिकल ओपीडी विभाग में नव निर्मित दवा विक्रय केन्द्र के शुभारम्भ हेतु पधारे हुए विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा का भंडार के अध्यक्ष  नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् संभागीय आयुक्त व भंडार के अध्यक्ष द्वारा शॉप नं. 16 का फीता काटकर दुकान का शुभारम्भ किया गया। संभागीय आयुक्त ने बताया कि सर्जिकल ओपीडी विभाग के पास दुकान खुलने से मरीजों को तत्काल मेडिकल दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से मरीजो व व मरीजों के साथ आये हुए परिजनों को काफी राहत मिलेगी तथा सहकारिता को भी संबल प्रदान होगा। इसके अतिरिक्त पीबीएम परिसर में ही आवंटित 2 स्थानों को चिन्हित कर शीघ्रताशीघ्र दुकानों को निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत द्वारा भंडार के गैस गोदाम के लिए भूमि आवंटन हेतु संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर निवेदन किया गया गया जिस पर संभागीय आयुक्त ने पूर्ण आश्वासन दिया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से शीघ्र ही भंडार को गैस गोदाम हेतु भूमि आवंटन करवा दी जायेगी।

इस अवसर पर भंडार के अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत ने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि भंडार द्वारा पूर्व में पीबीएम कैम्पस में 7 मेडिकल दुकानें, सैटेलाईट अस्पताल में 1 मेडिकल दुकान, अणचाबाई डिस्पेंसरी में 1 मेडिकल दुकान, तहसील नोखा में 1 मेडिकल दुकान व तहसील श्रीडूंगरगढ में 1 मेडिकल दुकान संचालित की जा रही है। भंडार के अध्यक्ष ने बताया कि भंडार उक्त दुकान से आरजीएचएस पेंशनर्स, राज्य कार्मिकों व आम उपभोक्ता को उचित दर पर दवाईयाँ उपलब्ध करवायेगा। ग्लूकोज एवं सर्जीकल दवाईयाँ भी बाजार से उचित मूल्य पर विक्रय करेगा। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की और बताया कि इस दुकान से सर्जिकल ओपीडी विभाग में आने वाले मरीजों को वाजिब एवं उचित दर पर दवाईयाँ प्राप्त होने से राहत मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद सलीम, पूर्व अधीक्षक पीबीएम चिकित्सालय, डॉ. पी. के. सैनी, पूर्व अधीक्षक पीबीएम चिकित्सालय, डॉ. संजीव बुरी, एस.एस.बी. अधीक्षक,  डॉ. पुखराज साध, सीएमएचओ बीकानेर, भंडार के उपाध्यक्ष  विनोद कुमार चौबदार, संचालक सदस्य दिलीप कुमार सेवग व  बबीता शर्मा, अन्य गणमान्य लोग रहमत अली, राजेश चावला,  नरेश राजपुरोहित, मोहन सिंह बीका व भंडार कार्मिक उपस्थित रहे। अंत में रहमत अली, गणमान्य सदस्य द्वारा संभागीय आयुक्त  को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Author