
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,शिवम् मानव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित अनाथ आश्रम एवं वृद्धाश्रम अनाथ, बेसहारा, लावारिस, मंदबुद्धि, वृद्धजनों आदि की सेवा में निरंतर कार्यरत है। संस्थान में निवासरत लोगों को आत्मीय भाव से भोजन प्रदान किया गया तथा सर्व समाज से अपील की गई कि जो भी इस पुण्य कार्य में योगदान करना चाहे, वे सेवा भाव से अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग करें।
संपर्क सूत्र ओमजी 9462890241।
देवनारायण कॉलोनी साईं बाबा के मंदिर के पीछे वाली गली।
सक्रिय कार्यकर्ता विनय जी दूगड़ (जैन) की प्रेरणा से विष्णु स्वामी एवं विक्रम मालू ने संचालक ओमजी से मुलाकात कर संस्थान की सेवाओं की जानकारी ली तथा भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
और सभी लोगों ने अपिल की है लोग वह जाके देखे एवं जरूरतनुसार अपने सामर्थ्य से सहयोग करें।