बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह 21 फरवरी को वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित किया जाएगा। वर्चुअल समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज, मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य वक्ता सचिव डेयर भारत सरकार एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली डॉ त्रिलोचन महापात्रा, रहेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान उपाधियां एवं पदक लेने के लिए देश व प्रदेश के विभिन्न स्थानों से विद्यार्थी भी वर्चुअल प्लेटफार्म पर जुड़ेंगे। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल, वर्ष 2020 में प्रदेश के पहले वर्चुअल दीक्षांत समारोह की निरंतरता में आयोजित किए जा रहे 18वें वर्चुअल दीक्षांत समारोह के बारें में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 18वें दीक्षांत समारोह में 860 विद्यार्थियों को स्नातक, 69 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर तथा 39 विद्यार्थियों को विद्या वाचस्पति की उपाधि सहित कुल 968 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जा रही हैं। समारोह के दौरान 9 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक तथा दो विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।