बीकानेर,बीकानेर की पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के परेड ग्राउंड में आज प्रदेश भर से आए नव नियुक्त कांस्टेबलों की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। पुलिस बेड़े में शामिल हुए कुल 287 कांस्टेबल बैसिक प्रशिक्षण बैच 8/2024 व कांस्टेबल चालक बैसिक प्रशिक्षण बैच 18/2023 संयुक्त पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।
बैंड की मधुर स्वर लहरियो के बीच नव नियुक्त कास्टेबलों ने परेड में कदम ताल किया। इस दौरान कास्टेबलों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे कौशल क बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। समारोह में बेहतरीन प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित भी किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान ने कहा कि इन नए जवानों के आने से पुलिस की कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी। वही बांसवाड़ा की प्रति राव ने बताया कि इस पुलिस ट्रेनिंग में हमने बहुत कुछ सीखा बेसिक ज्ञान और अपने जिले में कैसे काम करना है उसके बारे में हमने जाना हमको जो ट्रेनिंग दी गई है वह हम पूरे डिसिप्लिन से और अपनी मेहनत से अपना काम करेंगे और पूरे कानून व्यवस्था को बनाने में सहयोग करेंगे । दिशांत परेड समारोह में पुलिस अधीक्षक कावेंद सिंह सागर,कमांडेंट श्याम सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।