बीकानेर.नगर निगम में किसी न किसी मुद्दे पर तकरार चलना आम बात है। लंबे समय तक चले आयुक्त-महापौर में तकरार का पटाक्षेप आयुक्त के निलंबन के बाद हुआ। अब निगम सचिव को लेकर शह और मात का खेल चल रहा है। निगम सचिव हंसा मीणा का स्थानांतरण नगर पालिका राजलदेसर हो चुका है। मीणा निगम सचिव पद पर कार्यरत हैं। महापौर सुशीला कंवर निगम सचिव को विभागीय आदेश की पालना में कार्यमुक्त करने के लिए आयुक्त को आदेश जारी कर चुकी हैं।आयुक्त का निर्णय अब तक सामने नहीं आया है। वहीं, निगम उपायुक्त ने भी मंगलवार को उप निदेशक, क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, बीकानेर को पत्र लिखकर निगम सचिव के पद पर कार्यरत हंसा मीणा की ओर से उपयोग में लिए गए विभिन्न प्रकार के अवकाशों की सूचना उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है।
चल रहा गतिरोध
निगम के दीनदयाल उपाध्याय सर्कल स्थित कार्यालय में निगम सचिव के कार्यालय कक्ष में महापौर की मौजूदगी में दराजों के ताले तोड़कर पत्रावलियां निकाली गई थीं। इस घटना के बाद से निगम सचिव और निगम के कुछ अधिकारियों, महापौर के बीच दूरिया चल रही हैं। 16 दिसंबर को सचिव हंसा मीणा का स्थानांतरण आदेश जारी हुआ। 17 दिसंबर को ताले तोड़ने की घटना हुई। 23 दिसंबर को महापौर ने आयुक्त को पत्र लिखकर सचिव मीणा को कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए थे। मंगलवार को उपायुक्त ने मीणा की ओर से उपयोग में लिए गए अवकाशों की जानकारी मांगी।
अवकाश उपयोग की मांगी सूचना
निगम उपायुक्त अलका बुरडक ने उपनिदेशक, क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर को पत्र लिखकर निगम सचिव के पद पर कार्यरत हंसा मीणा (अधिशासी अधिकारी द्वितीय) की ओर से उपयोग में लिए उपार्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश एवं चाइल्ड केयर लीव के संबंध में सूचना उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है।