Trending Now




बीकानेर,नाल एयर फोर्स स्टेशन के अंदर सफाई करने वाले ठेकेदार की ओर से कचरा व खाने-पीने की जूठन आदि एयर फोर्स उड़ान क्षेत्र में ही डाला जा रहा है। जिन्हें खाने से गायों की मौत हो रही है। कचरा एयर फोर्स के टेक्निकल एरिया से मात्र 300 से 400 मीटर दूरी पर ही रोजाना ट्रैक्टरों से डाला जा रहा है। एयरफोर्स स्टेशन के सफाई ठेकेदार की ओर से डाले जा रहे हैं इस कचरे को खाने के लिए जानवर आते हैं। कुछ कचरा खाने से गायों की मौत भी हो रही है। जबकि एयर फोर्स का नियम है कि स्टेशन के अंदर से सफाई में निकलने वाले कचरे जूठन व अन्य उड़ान क्षेत्र से 11 किलोमीटर से दूर ले जाकर निस्तारित करना होता है। खुले में नहीं फेंक कर गड्ढा खोदकर दबाया जाना चाहिए। ताकि कचरा या खाद्य पदार्थ खाकर जानवर नहीं मरे यदि जानवर मरेंगे तो मांस खाने वाले चील कौवे और गिद्धद उड़ान क्षेत्रों में मंडराने लगेंगे तो प्लेन से टकराकर हादसे का कारण बन सकता है। इन क्षेत्रों में डाले गए कचरे को खाकर अनेक जगह गाय व बछड़े मरे हुए पड़े हैं। उनके ऊपर मंडराने वाले चील कौवे से नीचे उड़ान भरकर प्रैक्टिस करने वाले लड़ाकू विमानों के दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। कुछ मृत पशु तो एयरफोर्स टेक्निकल एरिया की सुरक्षा पोस्ट नंबर 4 के 100 फीट के दायरे में पड़े हैं। यहां लड़ाकू प्लेन उतरते हैं वह उड़ान भरते हैं कावनि गांव जाने वाले मार्ग पर मर्त पशुओं से बदबू भी आ रही है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा है। नाल बड़ी के उपसरपंच बीरबल सिंह ने नाल थाने में परिवार देखकर एयर फोर्स स्टेशन के सफाई ठेकेदार के खिलाफ खुले स्थान में कचरा फेंकने से और उसे गाय के खाने से मरने का आरोप लगाकर बीरबल सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले ही खरीद कर लाई गाय ने खुले में पड़े कचरे को खा लिया जिसमें उसकी मौत हो गई। थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि परिवादी ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

Author