Trending Now

बीकानेर,दंतोर,दंतोर मंडी में इन दिनों मूंगफली की सरकारी खरीद दंतोर क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा की जा रही है। जहां शनिवार के दिन मूंगफली खरीद केन्द्र पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब किसानों ने समिति के ठेकेदार द्वारा तोल की गई मूंगफली को दोबारा तुलवा दिया। इसके बाद तोल में एक क्विंटल पर 3 किलो मूंगफली की कम तुलाई का फर्क आने के बाद किसानों ने मौके पर ना केवल मूंगफली की तुलवाई रुकवा दी अपितु विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। मौके पर स्थिति की नजाकत को देखते हुए दंतोर पुलिस भी पहुंच गई और किसानों को शांति बनाए रखने एवं समिति के कर्मचारियों सेे भी समझाईश की।

इस दौरान कुछ प्रगतिशील किसान सुशील कुमार बिश्नोई, भंवरलाल बिश्नोई, लेखराम गढ़वाल एवं दंतौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार विश्नोई पूर्व अध्यक्ष दिलीप करनानी ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं कृषि उपज मंडी समिति, खाजूवाला के पूर्व निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मामले में तुरंत संझान लेकर अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेश टाक से वार्ता की, मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रोड स्थित अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समिता खंड बीकानेर के कार्यालय पहुंचे जहां राजेश टाक को मामले से अवगत कराया। इससे पूर्व उपखंड अधिकारी खाजूवाला श्री रमेश कुमार से भी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने वार्ता कर किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय ना होने की बात कही। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी श्री रमेश कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तहसील कार्यालय से दंतोर हलका गिरदावर मदन पूनिया को मौके पर समस्या के निराकरण के लिए भेजा। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेश टाक को अवकाश का दिन होने के बाद भी किसानों की समस्या को देखते हुए कार्यालय में वार्ता के लिए उपस्थित होने पर आभार माना और किसानों को मूंगफली तुलाई के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना होने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि इस तरह का सरकारी केंद्रो पर मूंगफली खरीद में धांधलेबाजी का आरोप पूगल क्रय विक्रय सहकारी समिति पर भी लगाया गया है। जहां किसानों ने आरोप लगाया है कि मूंगफली की क्वालिटी कमजोर बताकर किसानों को मूर्ख बनाया जा रहा है। किसानों से ठेकेदार २०० से ३०० रुपए क्विंटल तक की रिश्वत मांगी जा रही है। इतना ही नहीं प्रत्येक टोकन पर 57 किलो कांटा भी काटा जा रहा है। इस तरह का आरोप सोशल मीडिया पर किसान रमजान खान, सादिक खान, मुनाफ खान,अशरफ खान, कालू खान आदि ने लगाया है।
वार्ता के बाद इस पर बनी सहमति
दंतोर के सरकारी खरीद केन्द्र में मूंगफली की तुलवाई को लेकर किसानों एवं व्यापारियों की वाजिब मांग पर आखिरकार सहमति बन गई । दंतोर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल बिश्नोई ,पूर्व अध्यक्ष दिलीप करनानी, दंतोर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक नाहर सिंह, खाजूवाला तहसील के दंतोर हलके के गिरदावर मदन पुनीया, ठेकेदार मनीराम ज्याणी, प्रगतिशील किसान वरीयाम खां, युवा भाजपा कार्यकर्ता दिनेश देहडू़, दंतोर के वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर गोदारा व भारतीय किसान संघ के दंतोर के अध्यक्ष रामकुमार भादू, प्रगतिशील किसान भगवानाराम पुनीया एवं किसान नेता सुशील विशनोई के मध्यस्थ मे बैठक हुई। नाहर सिंह ने बताया कि ठेकेदार के कांटे में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह व्यवस्था हुई। भविष्य में पूर्ण मॉनिटरिंग का आश्वासन दिया है। माल अव्यवस्था जीसमे प्रती दिन जमीदार के सामने कांटा जांच करने ,तोल 36.100 किलो समेत बारदाना,माल साफ सुथरा तुलेगा मजदूरी 13रू प्रति बोरी, जो प्रती बोरी एक किलो ज्यादा तुली वो जमींदारों को वापस मिलेगी पर सहमति बनी है।
इनका कहना है
किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, चालबाजी और लूट-खसोट का खेल बर्दाश्त योग्य नहीं है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और किसानों को न्याय दिलाना मेरा प्रथम प्रयास रहेगा।
रामेश्वरलाल बिश्नोई

Author