Trending Now










बीकानेर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष 2024- 25 में नवम्बर माह तक आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से प्राप्त आय 404.79 करोड रुपए है, जबकि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नवम्बर माह तक आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों से प्राप्त आय 402.44 करोड रुपए थी। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवम्बर माह तक आय में 0.58% की वृद्धि हुई।

इसी प्रकार अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2024- 25 में नवम्बर माह तक 50.49 करोड रुपए की आय हुई जबकि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नवम्बर माह तक 42.65 करोड रुपए कि आय हुई थी।इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष में नवम्बर माह तक 18.38% आय अधिक हुई।
इसी प्रकार मालभाड़े से इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवम्बर माह 352.89 करोड़ रु.की आय प्राप्त हुई जबकि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नवम्बर माह तक 343.64 करोड़ रु.की आय प्राप्त हुई !इस प्रकार गत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवम्बर माह तक 2.69% अधिक आय प्राप्त हुई !
इसी प्रकार से अन्य विविध स्रोतों से इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवम्बर माह तक 146.68 करोड रुपए की आय हुई, जबकि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 मे नवम्बर माह तक 50.86 करोड़ रुपये थी।इस प्रकार गत वितीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवम्बर माह तक 188.40% आय अधिक अर्जित की है।
इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवम्बर माह तक बीकानेर मंडल की कुल आय 954.85 करोड रुपए है, जबकि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नवम्बर माह तक 839.59 करोड रुपए की आय हुई, इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष नवम्बर माह तक बीकानेर रेल मंडल ने 13.73% अधिक आय प्राप्त की है।
इस वर्ष 2024- 25 में नवम्बर माह तक 341.78 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की जबकि गत वर्ष 2023- 24 में नवम्बर माह तक 312.42 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी, इस प्रकार इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 9.40% यात्री भार अधिक रहा।
बीकानेर रेल मंडल का ट्रेनों के संचालन में, समयपालन 95.31% रहा,जो कि श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे में दूसरे स्थान पर है!

Author