Trending Now




बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक मंडल की कुल आय लगभग 476.49 करोड़ रुपए हुई जो गत वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान अर्थात अप्रैल 2023 से जुलाई 2023 तक हुई आय लगभग 445.38 करोड़ रुपए से 6.99 प्रतिशत अधिक है।

इस आय में यात्री आय, माल लदान, टिकट चेकिंग, एसएलआर लीज़िंग, खानपान/वेंडिंग, वाणिज्यिक प्रचार इत्यादि से हुई आय सम्मिलित है।

मंडल की आय का मुख्य स्रोत आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री तथा माल लदान से हुई आय रहा।
मंडल को इस वर्ष इन चार महीनों की अवधि में आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से 200.20 करोड़ रुपए की आय हुई जो पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान हुई आय 197.94 करोड़ रुपए से 01.14 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान यात्रियों की संख्या में भी पिछले वर्ष की चार माह की अवधि से 8.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जहां वर्ष 2023 की चार माह में यात्रीभार 153.06 लाख था, वहीं इस वर्ष 2024-25 में इस अवधि के दौरान यात्रीभार 166.11 लाख रहा। माल लदान से 2024-25 में इस अवधि में 172.05 करोड़ रुपयों की आय हुई है।
इसके अतरिक्त इन चार माह की अवधि में टिकट चेकिंग से भी 392.63 लाख रुपए की आय हुई जो गत वर्ष अप्रैल 2023 से जुलाई 2023 तक की अवधि में प्राप्त आय 388.35 लाख रुपए से 01.10 प्रतिशत अधिक है।
माह जुलाई 2024 को हुई आय के अन्य उल्लेखनीय स्रोतों में एसएलआर लीजिंग से 111.27 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ जो गत वर्ष जुलाई 2023 को प्राप्त राजस्व 95.42 लाख रुपए से 16.61 प्रतिशत अधिक है। साइकिल/स्कूटर स्टैंड ठेके से जुलाई 2024 को 12.35 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ जो इस मद में गत वर्ष जुलाई 2023 को प्राप्त आय 10.36 लाख रुपए से 19.21 प्रतिशत अधिक है।

 

Author