Trending Now







बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया।
जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव, दीपक पूनिया तथा राहुल गुलानी ने निरीक्षण के दौरान शिवबाड़ी क्षेत्र के डेयरी मोहल्ला में कार्यवाही करते हुए 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा 2 गैस रिफिलिंग मशीन जब्त किए। इसी प्रकार नागणेची मंदिर के पास सुदर्शना नगर में 4 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं 1 गैस रिफिलिंग मशीन तथा श्रीराम अस्पताल के सामने से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रोनिक कांटा एवं 1 गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गई
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इन चारों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जब्त की सामग्री को निकटतम गैस एजेंसियों के गोदामों में सुरक्षित रखने हेतु पाबंद किया गया। इसके अतिरिक्त जिन आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है, उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन भी इस अभियान में सहयोग करें तथा उन्हें कहीं भी घरेलू गैस सिलेंडर का दुरूपयोग होता दिखाई दे तो रसद विभाग के कार्यालय के दूरभाष 0151-2226010 पर सूचित करें, जिससे नियमानुसार तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Author