Trending Now




बीकानेर -जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी क़ादरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि जिला हज कमेटी कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक हमेशा की तरह लगातार हाजियों के फार्म भरने का सिलसिला जारी रहा है। आज शनिवार को 15 फॉर्म भरे गए । अबतक कुल 45 फार्म बीकानेर हज कमेटी में हाजियों द्वारा भरवाए गए हैं। कोराना वैक्सीन कि समस्या यथावत बरकरार है इस संबंध में आज सीएमएचओ डाक्टर मोहम्मद अबरार पंवार से बात हुई उन्होंने बताया कि वैक्सीन कि मांग कि हुईं हैं। अभी कहीं भी उपलब्ध नहीं है। वैक्सीन कि जरूरत मन्दो की सूची बना कर डाक्टर साहब को दीं जाएगी ताकि विशेष तौर पर कोई व्यवस्था की जा सकें । आज बीकानेर सहीत कई गांवो के लोग भी अपने आज के फार्म भरवाने राजस्थान प्रदेश हज कमेटी के सदस्य जावेद पडिहार व संयोजक अकबर अली खादी ने बताया कि जैसे ही नई गाइडलाइन आएगी वैसे वैसे सभी हाजियों को सूचना दे दी जाएगी । छींपा समाज से हाफिज मोहम्मद इब्राहिम ने हज कार्यालय में हों रहें हज कार्य को देखा तथा कार्य कि सरहाना करते हुए हज कार्य से काफ़ी संतोष व्यक्त किया । आज इस अवसर पर फॉर्म भरने वालों में यासीन खान लोधी, इकबाल चौहान, सैयद अख्तर अली, हाकम अली भाटी, मोहम्मद रफीक कुरैशी, परवेश शाह, अनवर अजमेरी, एन डी कादरी सहित सदस्यों ने फार्म भरवाने में सहयोग किया

Author