Trending Now




बीकानेर, आज रविशेखर मेघवाल ने सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह की बैठक कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित की।  रविशेखर मेघवाल ने बताया कि बाबा साहब अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रेल को हुआ था जिसको हम सभी अम्बेडकर जयन्ती के रूप में मनाते हैं यह दिवस सभी भारतीयों के लिये शुभ दिन माना जाता है क्योंकि देश को संविधान देने वाले बाबा साहब ने उस दौर में भी सक्रिय रूप से दलितों के साथ-साथ राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुये सर्व समाज के अधिकारहीन वर्ग के अधिकारों के लिये एक लम्बी लडाई लडी थी।  बाबा साहब के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिये राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत एक बडा आयोजन बीकानेर में राष्ट्र समर्पित युवा मंच करने जा रहा है जिसकी रूपरेखा के लिये आज एक चिन्तन बैठक का आयोजन किया गया।  रविशेखर मेघवाल ने बताया कि यह आयोजन बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड में आयोजित होगा जिसमें देश और प्रदेशभर से कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल होंगे।  आज की चिन्तन बैठक में जयपुर से पधारे राष्ट्र समर्पित युवा मंच के  प्रहलाद भगत ने आज के समय में राष्ट्रवाद की भूमिका को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही चिन्तन बैठक में श्रीमती सुधा आचार्य, डॅ. अशोक मीणा, सुनील मेघवाल,  मोहन कस्वां, सोहन चांवरिया, के साथ कई वक्ताओं ने राष्ट्रवाद पर अपने विचार रखे। आज के बैठक में जगदीश सोलंकी, विजय कुमार हाटीला, सी.आर.चौधरी, सांगीलाल गहलोत, अशोक जनागल, शिव शंकर मेघवाल, चुन्नीलाल हाटीला, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, विकास सियाग, माणक कुमावत, प्रतीक स्वामी, दीपक गहलोत, मोहम्मद फारूक चौहान, विरेन्द्र करल, राज कडेला, प्रकाश बारूपाल, किशोर  आचार्य, सुरेन्द्र हाटीला, शिखरचन्द डागा, मो. हुसैन डार, श्रीमती भारती अरोडा, श्रीमती मंजूलता रावत, इमरान कायमखानी, दीपाराम नायक, दीपक यादव,  सम्पत  सिंघाडिया, कन्हैयालाल, डॉ. महेश रांकावत, मूलचन्द नायक,  दिनेश चौहान, जगदीश रैण, शेखर इच्छपुलियानी, अशोक कडेला, चेतन बारासा, वेजेन्द्र वाल्मीकि, जीतु कस्वां, बन्टी कंडावर, गोरधन सियाग, हीरालाल, प्रभूराम प्रजापत, लक्ष्मण मेघवाल, पवन पन्नू के साथ बड़ी सख्या में सर्व के समाज लोग उपस्थित रहे।

Author