बीकानेर,श्रीगंगानगर,आज दूषित जल असुरक्षित कल समिति की आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल की अध्यक्षता में तपोवन ब्लड बैंक में सम्पन्न हुई।
समिति के सह संयोजक और प्रवक्ता रमजान अली चोपदार ने बताया कि श्रीगंगानगर में पंजाब की नहरों से आ रहे दूषित जहरीले पानी की समस्या का स्थायी समाधान करवाने के लिए आंदोलन को तेज करने के तहत 24 अगस्त को लुधियाना में होने वाले रोष मार्च में बड़ी संख्या में श्रीगंगानगर से अधिक अधिक तादात में लोग भाग लेंगे जिसके तहत गाड़ियो की अलग अलग जिम्मेदारी निर्धारित की है है !!
चोपदार ने बताया कि बैठक में सभी वक्ताओं ने इस बार दूषित जल जैसी गंभीर समस्या के समाधान के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है तथा पंजाब के संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन को और तेज किया जायेगा जिसके तहत रोष मार्च में राजस्थान के लोग भी हिस्सा लेंगे !!
इस बैठक में समिति में सयोजक महेश पेडिवाल,प्रवक्ता रमज़ान अली चोपदार,नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष संजय महिपाल, अरोड़वंश सभा के पूर्व प्रधान अजय नागपाल सोनू, रवि सोनी, छात्र नेता अनिरुद्ध राजपाल,पार्षद सुरेन्द्र स्वामी,पार्षद कृष्ण गुल्लू, युवा नेता विजय नागर, प्रदीप चायल, योगेन्द्र शर्मा, सतीश नागपाल, छात्र नेता राजुनाथ गोदारा, केपी योगी, ललित डाबला, मन्नू रंधावा, इन्द्र बिश्नोई, अभय सरदाना, भीष्म देव लाटा, रमन बराड़, किरण सुखीजा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।