Trending Now




बीकानेर,आम उपभोक्ता जब बाजार में जाता है तो बाजार से घटिया और मिलावटी वस्तु की खरीदारी ना करें क्योंकि जानकारी के अभाव में हमने देखा की टमाटर की सॉस के नाम पर कद्दू का सॉस और आइसक्रीम के नाम पर तेल से बनी आइसक्रीम बाजार में खुलेआम बिक रहा है, ऐसा इसलिए होता है कि उपभोक्ता बिना लेबल देखें यह सामान खरीद लेते हैं ! कंजूमर कनफेडरेशन और इंडिया, सीसीआई, कि बीकानेर जिला प्रभारी आशा स्वामी ने बताया कि डिब्बाबंद वस्तु अधिनियम यानी पैकेज कमोडिटी रूल्स के तहत डिब्बाबंद वस्तू पर सभी सूचनाएं जैसे निर्माता की तारीख और उसके अंदर क्या चीज डाली गई है जिससे यह प्रोडक्ट का निर्माण हुआ है उसका निर्माता का पूरा पता और एक्सपायरी डेट भी छपी होती है लेकिन इन चीजों की जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं होती है, इस वजह से वह बाजार में ठगा जाता है ! स्वामी ने बताया कि शीघ्र ही बीकानेर जिले में एक विशाल जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा इसके लिए जल्दी ही बीकानेर जिले की सभी तहसीलों स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा और उपभोक्ताओं की समस्याओं को संकलन कर राज्य सरकार को अवगत अवगत कराएंगे ! स्वामी ने प्रत्येक उपभोक्ता को आवाहन किया की कोई भी वस्तु खरीदने से पहले लेवल पर जरूरी सूचनाएं अवश्य पढ़ें,!

Author