Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मल्टी स्किल डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा “उपभोक्ता एवं बाजार” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ० नरसिंह बिनानी ने कहा कि वर्तमान समय में समाज व देश के विकास में बढ़ते उपभोक्तावाद का योगदान महत्त्वपूर्ण है । इसलिए आज बाजार में उपभोक्तावाद की भूमिका बढ़ती जा रही है ।  गोष्ठी में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर बिनानी ने कहा कि उद्यमियों को अपने उत्पादों का विकास करते समय उपभोक्ता-हितों को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए ।   उपभोक्ता-हितों के संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाने जरूरी हैं I  इनमें से सबसे ज्यादा जरूरी उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा करना है  ।
प्रोफेसर बिनानी ने कहा कि आज विभिन्न उद्योगों द्वारा बाजार में उपभोक्ताओं के उपयोगी, लोकल, इनोवेटिव एवं आकर्षक जो विभिन्न उत्पाद उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ये उपभोक्ता-हितों की दृष्टि से सराहनीय है ।  ये सभी उत्पादों के बाजारों के लिए अनुकरणीय है ।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक उद्यमी को उपभोक्ताओं  की आवश्यकताओं और मांग के अनुरूप उत्पादों का निर्माण करना चाहिए । प्रोफेसर बिनानी ने उद्यमियों द्वारा अपनाई जा रही उद्यमिता की प्रोसेस में बाजार और उपभोक्ता-हितों को ध्यान रखने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी । प्रत्येक उद्यमी को उपभोक्ताओं  की आवश्यकताओं और मांग के अनुरूप उत्पादों का निर्माण करना चाहिए । प्रोफेसर बिनानी ने कहा कि आज उपभोक्ता बाजार का राजा नहीं अपितु बाजार का बादशाह है । वर्तमान समय में बाजार में वे उत्पाद ही लोकप्रिय हो सकते है जो उपभोक्ताओं की बदलती हुई आदतों को सन्तुष्ट करते हों ।

Author