
बीकानेर,-जगदगुरू श्री श्री 1008 श्री आदिशंकराचार्य महाराज के धर्म पुनरुद्धार कार्य को गतिशील रखते हुए सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा संभाग मुख्यालय पर श्रीरामाधाम गौशाला का भूमि पूजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि श्री रामाधाम गौशाला के लिए जामसर के पास स्थित चालराय बस स्टैंड मैन हाइवे संख्या-62 पर 05 बीघा जमीन खरीदी गई है जिसमें बीकानेर शहर के निराश्रित घायल गौवंश को आश्रय व इलाज देने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।
राजपुरोहित ने बताया कि इस गौशाला के लिए खरीदी गई भूमि का आज
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, भामाशाह एवं उधोगपति द्वारका प्रसाद पच्चीसीया, अस्थि रोग विषेशज्ञ डॉ बाबुलाल खजोटिया, ट्रोमा सीएमओ डॉ कपिल, सिंथेसिस के प्रबंधक निदेशक मनोज के बजाज, एड बजरंग छींपा,प्रहलाद सिंह मार्शल,नेयवेली लिग्नाइट परियोजना के रिटायर्ड जी एम अम्बाराम इनखिया आदि के कर कमलों से भूमि पूजन विधिपूर्वक किया गया।
उन्होंने बताया कि भूमि पूजन कार्य पण्डित सिद्धार्थ पुरोहित, पण्डित अनुराग बोहरा की टीम ने किया।
इस अवसर पर सभी पूजनकर्ता महानुभावों ने गौशाला निर्माण कार्य की प्रशंसा करते हुए सनातन धर्म रक्षा समिति के सदस्यों को साधुवाद दिया तथा सभी ने इस पुण्य कार्य मे यथायोग्य आर्थिक सहयोग करने व करवाने का भरोसा दिलाया।
समिति के शिवलाल मेघवाल ने बताया कि गौशाला का निर्माण कार्य आज भूमि पूजन से शुरू हो गया है, जो भी लोग इस गौशाला निर्माण कार्य मे ईंट, सीमेंट पट्टी,टीनशैड, पानी की खेळी इत्यादि का निर्माण में सहयोग प्रदान करने की मंसा रखते हैं वे समिति के सदस्यों से सम्पर्क कर सकते हैं।जो भी दानदाता उक्त निर्माण कार्य में सामग्री व राशि सहयोग करेंगे उनका नाम गौशाला में प्रस्तावित शिलालेख पर अंकित किया जाएगा। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में रामदेव सिंहमार, कैलाश सिंहमार,विमल बिनावरा, संजय सिंह, सावन पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।