
बीकानेर,पीएनबी की मंडल कार्यकारिणी जिसमें बीकानेर ,नागौर ,जैसलमेर जिले के अधिकारियों ने चुनाव मे हिस्सा लिया, इस हेतु शुक्रवार को मतदान का आयोजन किया गया, जिसमें 90% का रिकॉर्ड मतदान करते हुए पीएनबी के अधिकारियों ने अध्यक्ष पद हेतु चंद्रकांत व्यास और सचिव पद हेतु श्री रामप्रताप गोदारा को निर्वाचित किया। पीठासीन अधिकारी दीनदयाल सुथार ने बताया कि चेतराम उपाध्यक्ष, अकलेश कुमार मीणा सहउपाध्यक्ष, पंकज भाकर सहसचिव, दीनदयाल लेखराव कोषाध्यक्ष, तरसेम खीचड़ सह कोषाध्यक्ष, कविश कुमार कंकर, दिनेश जाखड़ एवं धनेश कुमार कार्यकारी समिति सदस्य, मधुसूदन किराडू, अभिषेक रंगा, संजय भार्गव, अमित कुमार, राकेश कुमार खटीक प्रतिनिधि सदस्य पद हेतु निर्वाचित हुए हैं।इस सम्पूर्ण कार्य में उपचुनाव अधिकारी अभिषेक भोजक एंवम डोनर सोनी ने पूर्ण सहयोग दिया ।