बीकानेर,राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। यह अब विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अपना प्रवेश पत्र को राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। हम इस खबर में आपको प्रवेश पत्र को चेक और डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे।
राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 मई, 2022 से लेकर 16 मई, 2022 तक राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पाली में होगी। कुछ दिनों पहले ही राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों के शहरों की सूची जारी कर दी थी।
Rajasthan Constable Recruitment: कैसे चेक करें अपना प्रवेश पत्र?
उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नया पेज आएगा।
अब यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि आदि को दर्ज करें और सबमिट करें।
अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।