Trending Now












बीकानेर,योगेश यादव आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के संबंध में किया गया मीटिंग का आयोजन ।

दिनांक 13.05.2022 से 16.05.2022 तक आयोजित की जा रही है। कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा ।

आज सदर थाना स्थित सभागार में जिला पुलिस अधीक्षक  योगेश यादव आई.पी.एस. द्वारा कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में मिटींग ली गयी। जिसमें अमित कुमार आई.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर, श्रीमति किरण गोदारा अति. पुलिस अधीक्षक पीपीएसके, परीक्षा केन्द्र प्रभारीगण, परीक्षा केन्द्र पुलिस अधिकारीगण, मोबाईल दस्ता प्रभारीगण, स्टांग रुम प्रभारीगण, समस्त वृताधिकारी गण, समस्त थानाधिकारीगण, टी.सी.एस. कम्पनी प्रभारी दीपक कुमार व अन्य ड्युटी पार्टी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने कानि. भर्ती परीक्षा को सफल आयोजन हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर एक पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें पुरूष व महिला कानि होगी जिनके पास एचएचएमडी/डीएफएमडी होंगे जो विधार्थीयों को चैंकिग करने के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा

जिला बीकानेर के 12 केन्द्रों पर कुल 55872 परीक्षार्थीयों परीक्षा देंगे जिसमें में प्रतिदिन 13968 परीक्षार्थी बैठगें परीक्षा सफल बनाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधीकारियों की टीमों का गठन किया गया

मीटिंग रेलवे, रोडवेज, डीटीओ के अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ पत्राचार किया गया विधार्थियों के आने-जाने के व्यवस्था के लिए

फ्लाइग दस्त बनाये गये जिसमें प्रशासनिक अधिकारीयों व पुलिस अधीकारियों को भी चैंकिग हेतु लगाये गये ।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नकल रोकने हेतु जैमर लगाये गये ।

पूरे शहर में परीक्षा के दौरान पुलिस की गस्त रहेगी

आसूचना संकलन करने के लिए टीमों का गठन किया गया जो कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर कार्यवाही की जायेगी।

अगर किसी को भी कोई संदिग्ध सूचना मिलती है तो पुलिस कन्ट्रोल के नम्बर 0151-2220602 व 8764852595 पर सूचना दे सकते हैं जिस पर कार्यवाही की जायेगी।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है जिसमें 01 उनि / सउनि वायरलैस सैट सहित दोनों पारियों में नियुक्त किये गये। स्टांग रूम की सभी गतिविधियों की निगरानी रखेंगे तथा आवश्यकता होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना देगें

परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालन सुनिश्चित करवाना।

परीक्षा केन्द्रो के मुख्य द्वार पर विडियोग्राफर द्वारा विडियो ग्राफी आवश्यक रूप से करवाना

प्रवेश द्वार पर कोई भी अभ्यार्थी किसी भी प्रकार का सामान थैला, मोबाइल, हथियार, चाकु, बीडी, सिगरेट, माचिस अथवा अन्य अवांछित सामान लेकर किसी भी प्रवेश न करें। सुरत में

अभ्यर्थीयो के पास मोबाईल, केलकुलेटर, ब्लुटुथ या अन्य कोई ईलेक्ट्रानिक उपकरण घडी, चैन, अंगुठी, कान के टोप्स, लोकिट, जेवरात, पर्श, हैण्ड बैग, डायरी, वेशभुषा का बटन, ब्रांच, जङाउ पिन, बैज, फूल इत्यादि नही होने चाहिए व एडमिट कार्ड में निर्धारित कपङो में ही प्रवेश करने दिया जायें। अभ्यार्थियों को सिर्फ नीली या काली स्याही के दो ट्रांसपेरेन्ट बांल पैन, प्रवेश पत्र व एक फोटोयुक्त वैध आईडी ले जाने की अनुमति होगी। अभ्यार्थी स्लीपर/सैन्डिल पहनकर ही आयेगें ।

•फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। फेस मास्क संदेहास्पद मेटल/तार इत्यादि प्रवृति का नहीं होना चाहिए, मैटल, तार / संदिग्ध परिस्थितियों में फेस मास्क हटा दिया जावें तथा फिस्किंग / चैकिंग टीम द्वारा अभ्यार्थियो को नया फेस मास्क उपलब्ध करवाया जावें।

इनके अलावा कोई भी अभ्यार्थी अथवा अन्य कोई व्यक्ति अनुचित परीक्षा संबंधीत सामान के साथ मिलता है तो उसके खिलाफ राज. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कानुनी कार्यवाही अमल में लाई जावेंगी।

Author