Trending Now




बीकानेर जिला उद्योग संघ सदेव सामाजिक परोपकार के कार्य करने में अग्रणी भूमिका में रहा है साथ ही समय समय पर भामाशाहों को सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करता रहा है यह शब्द शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय घड़सीसर में बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भंवरलाल रतनचंद कोचर बीकानेर सूरत द्वारा 100 टेबल व 100 स्टूल भेंट करने के सहमति पत्र भेंट एवं शाला परिसर में नव प्रतिष्ठित सरस्वती माता की मूर्ती का अनावरण करते हुए कहे | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शाला प्रधानाचार्य अर्चना सक्सेना एवं शिक्षिका जूली चौधरी द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ से छात्र छात्राओं के बैठने के लिए शाला में फर्नीचर की आवश्यकता है जिस पर बीकानेर जिला उद्योग संघ ने भामाशाह भंवरलाल रतनचंद कोचर परिवार से इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाने हेतु निवेदन किया गया और भामाशाह परिवार द्वारा तुरंत सहमति प्रदान कर दी गई और अग्लेकुच दिनों में फर्नीचर शाला परिवार को भेंट कर दिया जाएगा | साथ ही अध्यक्ष पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की अनुशंषा पर पूर्व में रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के माध्यम से शाला के आगे जल मन्दिर, मरम्मत व रंग रोगन का कार्य करवाया गया था | शाला प्रधानाध्यापक अर्चना सक्सेना ने भामाशाह परिवार का इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और शिक्षा मंत्री को स्कूल के क्रियाकलापों से अवगत करवाया | इस अवसर पर भामाशाह एवं जैन महासभा बीकानेर महासचिव सुरेंद्र बाद्धानी जैन, विनोद गोयल, नरेश मित्तल, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, समसा के हेतराम, गोरीशंकर राठी, रामकिशन राठी, गिरधारीलाल, अरविंद चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार, विशाल अग्रवाल, कम्मू खां, संगीता टाक, शाला परिवार के प्रीती सोबत, सरोज भाटी, किरण राठौड़, मंजू पणिया, नीरजा शर्मा, ज्योति मारू, शिवचरण जोशी, अशोक जोशी, सीमाब अहमद, राजेश रामावत, भूपेन्द्र अग्रवाल, अजय कोली, नवीन बोहरा, रेणु आदि उपस्थित हुए |

Author