Trending Now


बीकानेर,धीरदेसर पुरोहितान से उदासर रास्ते पर गांव के जागरूक युवक कैलाश बारूपाल और भागीरथ को सड़क पर एक घायल हिरण मिला जिसका कुछ ही समय पूर्व किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई जिस से हिरण के पाँव टूट गए। युवाओं ने गांव के ही जागरूक जीव प्रेमी मोहित सोनी लावट को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद सोनी ने सेवा समिति में जानकारी दी और वन विभाग की टीम को सूचना देकर तुरंत वाहन भिजवाया और घायल हिरण को युवाओं द्वारा वन विभाग को सुपुर्द किया गया।
सोनी ने बताया की सोशल मीडिया से लगातार युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है और सड़क हादसों को देखकर आजकल हर कोई पुलिस कोर्ट के डर से बिना रुके चले जाते है लेकिन सोनी द्वारा युवाओं को हमेशा जागरूक किया जाता है और युवाओं को जीवों के प्रति हमेशा जागरूक किया जाता है।
सोशल मीडिया पर सोनी के 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है जिनको हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिये प्रेरित किया जाता है।

Author