बीकानेर, कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 19 सितम्बर मंगलवार को श्री गणेश जन्मोत्सव अत्यंत धूमधाम, हर्षोल्लास एवं विधि विधान से मनाया जायेगा। गणेश महोत्सव की तैयारी से पूर्व शनिवार को गणेश भगवान को 108 नामों के उच्चारण के साथ 108 मोदकों का भोग भी लगाया गया।
ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी ने बताया कि 19 सितम्बर गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का अपराह्न बारह बजे पंचामृत से अभिषेक होगा एवं
विशिष्ट स्वर्ण-रजत आभूषणों से अनुपम श्रृंगार किया जायेगा। श्री सोनी ने बताया कि महाआरती के बाद 501 किलो बून्दी का प्रसाद भक्तों में वितरण किया जायेगा।
ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मन्दिर परिसर मे विशेष सजावट के साथ विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक सचेतन झाकियाँ सजाई जायेंगी। इस वर्ष चन्द्रयान तथा राम मन्दिर मॉडल की झांकी
विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।