









बीकानेर,पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा गंगानगर से प्रातः 7बजे चलकर वाया लूनकरनसर होते हुए श्री डूंगरगढ़ पहुंचेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर रास्ते में जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है।
बीकानेर की सीमा में स्थित महाजन में देहात जिलाध्यक्ष सियाग की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। लूनकरनसर में किसान छात्रावास लूनकरनसर में प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र बेनीवाल, वहीं शिव मन्दिर में पीसीसी महासचिव राजेन्द्र मूँड की अगुवाई में तथा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा द्वारा कालू रोड़ लूनकरनसर में स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में स्वागत तथा श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस नेता मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में आयोजित होगा कार्यकर्ता सम्मेलन।
