Trending Now

 

 

 

 

नई दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं, उनका कोरोना टेस्ट हुआ था जो पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही सोनिया के साथ बैठक में शामिल हुए अन्य नेता भी संक्रमित हो सकते हैं। कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलीं जिनमें से कई साथी कोविड पॉजिटिव पाए गए. कल शाम से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को थोड़ा बुखार और कोविड के लक्षण दिखे थे. आज टेस्ट कराने पर वो कोविड पॉजिटिव पाई गईं। बता दें कि सोनिया एक दिन पहले दिल्ली में पार्टी की ओर से आयोजित आजादी गौरव यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुई थीं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब अगले हफ्ते बुधवार को अखबार नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के मुख्यालय जाने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। 8 जून को उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी हुआ है।

Author